भ्रष्टाचार
जमशेदपुर, ऑटो चालक ने दो बैंको पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, पुष्पेंदर कुमार गिरी ऑटो चालक ने बताया की उन्होंने indusind बैंक , साकची ब्रांच से एक ऑटो फाइनेंस करवाया था और कोरोना के दौरान करीब 5 महिने का लोन जमा नहीं कर पाया था , फिर उन्होंने किसी तरह अगस्त 2023 तक अपना सारा लोन जमा कर दिया । उन्होंने जब अपने ऑटो को फिटनेस के लिए दिया तब फिटनेस कंपनी के द्वारा उनको पता चला की उनको फ़र्ज़ी इनसोरन्स दिया गया तब उन्होंने इसकी जानकारी जब ब्रांच मैनेजर को दिया , ब्रांच मैनेजर ने उल्टा कहा की फ़र्ज़ी है या क्या मुझे नहीं पता और उल्टा ऑटो को जप्त कर लिया है ।