ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
PIL कैश कांड में अधिवक्ता राजीव कुमार एवं कारोबारी अमित अग्रवाल ने ED कोर्ट से डिस्चार्ज फाइल करने के लिए समय मांगी।।…

भारती मिश्रा-झारखंड रांची: आज गुरुवार को व्यवसायी अमित अग्रवाल एवं अधिवक्ता राजीव कुमार ने ED की स्पेशल कोर्ट में PIL मैनेज करने के लिए कैश लेने के मामले मैं सुनवाई के दौरान अदालत से डिस्चार्ज पीटीशन दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया जिसके बाद कोर्ट में अगली सुनवाई के लिए 22 फरवरी की तिथि मुकर्रर की है| अमित अग्रवाल की तरफ से अधिवक्ता श्री विद्युत चौरसिया एवं अधिवक्ता राजीव कुमार की तरफ से रांची सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शंभू अग्रवाल ने पक्ष रखा ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्री शिव कुमार उर्फ काका जी कोर्ट में उपस्थित हुए| ED PIL मैनेज करने से जुड़े केस में कांड संख्या ECIR-5/2022 दर्ज की है|