*■ खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….*

राजीव कुमार -उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्रि की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समिक्षा करतें हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है कि अवैध बालू खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति रहे। जहां भी माफिया सक्रिय पाए जाते हैं उन्हें ऑन द स्पॉट वाहन को जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाई करें। प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर्याप्त संख्या में है। ऐसे में जहां भी छापेमारी करेंगे पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि बालू के अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई कर लोगों को सकारात्मक संदेश दें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने एसपी माइंस चितरा से कोयला ढुलाई की समीक्षा करतें हुए कोयला ढुलाई के कार्य में लगे फिटनेस गाड़ियों की संख्या की जानकारी से अवगत हुए। साथ ही समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अवैध खनन सहित बालु,कोयला के उठाव के लिए गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन इत्यादि की जांच के सख्त निदेश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पूरी सख्ती बरतें। अवैध रूप से बालू आदि की ढुलाई कर रहे वाहन मालिक से जुर्माना वसूलने व संबंधित क्रेशर मालिक पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध खनन को रोकने के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी व थाना प्रभारी को साथ में समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का निदेश दिया। आगे उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का निदेश दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी अवैध खनन हो रहा है वहां औचक निरीक्षण करें। बैठक में उपायुक्त ने सभी अवैध खनन या लीज खनन क्षेत्र में की गयी जांच की भी समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी को उन्होंने बिजली, परिवहन और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट से आवश्यक सूचना लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर फाॅर्मेट तैयार कर जांच करने को कहा।
*■ बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों को दिया टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश…*
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा टाॅस्क फोर्स के सभी सदस्यों को निदेशित किया कि सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। ऐसे में आप सभी जब भी छापा मारने जाय तो पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के साथ जाएं ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में आसानी से निपटा जा सके।बैठक के दौरान उन्होंने बालू घाटों के बंदोबस्ती, स्टाॅकयार्ड की जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि स्टाॅकयार्ड बनाने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी से जगह चिन्ह्ति कर प्रतिवेदन मंगा लें एवं किसी प्रकार की समस्या हो तो अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को जल्द पूर्ण करें।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, जिला परिवहन पदाधिकारी, महा प्रबंधक एसपी माईनस चित्रा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थें।
==================
*#टिकना हैं, तो टीका ले।