District Adminstrationप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शराब मामले में पूर्व में विभिन्न थाना व उत्पाद विभाग के द्वारा जब्त वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया शुरू, 5 और 12 फरवरी को 200 वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया होगी..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शराब मामले में पूर्व में विभिन्न थाना व उत्पाद विभाग के द्वारा जब्त वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर वाहन नीलामी की तिथि भी घोषित कर दी गई है। इस माह में दो अलग अलग तिथि में वाहन नीलामी की प्रक्रिया संपन्न होगी। दो अलग-अलग तिथियों में 200 वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया होगी। उत्पाद विभाग के द्वारा निलामी की प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें इसी माह 5 फरवरी व 12 फरवरी को वाहन नीलामी की प्रक्रिया संपन्न होगी। 5 फरवरी को 92 वाहनों की नीलामी की जानी है। जिसके लिए आवेदन लिये जाने की अंतिम तिथि 2 फरवरी को निर्धारित की गई थी। वही 12 फरवरी को 100 वाहनों की नीलामी की जानी है। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी को निर्धारित की गई है। वही तीन पहिया, चार पहिया वाहन सहित दो पहिया वाहनों की नीलामी की जानी है। इधर वाहन की निलामी की प्रक्रिया में शामिल होने वाले लोग इन दिनो प्रक्रिया जानने व आवेदन देने के लिए उत्पाद कार्यालय पहुंच रहे हैं। कई लोग वाहन की जानकारी लेने के लिए भी उत्पाद कार्यालय व थाना पहुंच रहे हैं। 

नोट:-उत्पाद विभाग तकरीबन 2 माह से व्हाट्सएप्प ग्रुप में किसी प्रकार का सूचना नही दी जा रही है। जबसे तत्कालीन प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी का तबादला हुआ है तब से रेड, छापेमारी, विनिष्टिकरण से सम्बंधित व्हाट्सएप्प ग्रुप में सूचना नही दी जाती है। जबकि व्हाट्सएप्प ग्रुप न्यूज़ फ़ोटो वीडियो के लिए बनाया गया था। केवल सच आने वाले केवल सच हिंदी मासिक पत्रिका में उत्पाद विभाग का धारा-B और C का खेल का पर्दाफाश करेगी। कुछ बुद्धिजीवियों का कहना है कि जब अच्छा काम कोई करता है तो सूचना मीडिया में देने में क्या दिक्कत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!