किशनगंज : उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में अतिक्रमणमुक्त को लेकर पौआखाली पहुंचे एसडीएम
एसडीएम किशनगंज अमिताभ कुमार गुप्ता, ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित अतिक्रमण वाली जगह पर पहुंचे

किशनगंज, 11 अगस्त (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली मेला ग्राउंड के समीप की जमीन को लेकर जमीन मालिक द्वारा पूर्व में उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर किया गया। उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है इसी बीच शुक्रवार को एसडीएम किशनगंज अमिताभ कुमार गुप्ता, ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित अतिक्रमण वाली जगह पर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए किशनगंज एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि आप लोग जल्द से जल्द खुद से ही अपने साजो समान को हटा लीजिए। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान आप लोगों के सामानों की क्षति भी हो सकती है। आगे उन्होंने कहा कि आप लोगों को उचित समय भी मिला है इसी बीच आप लोग अपने साजो समान जल्द से जल्द हटा लीजिए।