सांसद खेल स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट का रामगढ़ प्रखंड के सरजा मैदान में शुभारंभ – अविनाश वर्मा

आज सांसद खेला स्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट का पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के स्वर्गीय भागीरथी खेल मैदान सरजा में शुभारंभ किया गया । टूर्नामेंट संचालन समिति के डाल्टनगंज विधानसभा कोऑर्डिनेटर सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति कार्यसमिति सदस्य अविनाश वर्मा , जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता इश्वरी पांडे, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष शंभू पासवान , रामगढ़ प्रमुख प्रेमनी देवी, उप प्रमुख पति महावीर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य छोटन सिंह, रामगढ़ मुखिया उमा जी, बेड़मा बभनडीह मुखिया पति फारूक अंसारी जी के साथ कई गणमान्य अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद अविनाश वर्मा एवं विजय ओझा ने फुटबॉल को किक मारकर इस मैच शुभारंभ किया।
आज का मैच रामगढ़ एवं बेड़मा बभनडीह के बीच खेला गया जिसमें बेड़मा बभनडीह की टीम 1-0 से विजई रही।
हजारों की संख्या में दर्शक इस फुटबॉल टूर्नामेंट को देखने पहुंचे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर सांसद पलामू बी डी राम के द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र में यह फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व पंपास सदस्य महबूब अंसारी, समाजसेवी बी एन सिंह , उप प्रमुख मालती देवी, महावीर प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य पति श्री संजय सिंह एवं काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ,खेल प्रेमी एवं दर्शक मौजूद थे।