राज्य

विश्व कराटे संघ ( *World Karate Federation – WKF* ) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारत ( बिहार ) के *जाबीर अंसारी* का 545 स्थान हैं / या यूं कह लीजिए कि वर्तमान विश्व रैंकिंग 545 हैं ।….

सोनू कुमार /जाबीर इसी महीने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में *स्वर्ण पदक* जीत कर बिहार सहित पूरे देश का नाम रौशन किया हैं । जाबीर के इस उपलब्धि पर पटना जिला अधिकारी सहित कई अला अधिकारी ने अपने – अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी । जाबीर अभी पटना विश्वविद्यालय से मास्टर की पढ़ाई उर्दू से कर रहे हैं । इसी विश्विद्यालय के पटना कॉलेज से स्तानक की भी डिग्री हासिल किया हैं । इसी महीने जाबीर को *बिहार प्रतिभा सम्मान* से भी सम्मानित किया जा चुका हैं ।

जाबीर के कई उपलब्धि हैं : –

लगातार 7 बार बिहार राज्य स्वर्ण पदक विजेता । 4 बार बिहार सरकार से राज्य खेल सम्मान से भी सम्मानित किए जा चुके हैं । पिछले साल अखिल भारतीय अंतर विश्विद्यालय ( *All India Inter University – AIIU* ) में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे देश में पटना विश्वविद्यालय को चर्चा में ला दिए थे । कई सारे कर्रेंट अफेयर्स ओर मैगज़ीन में भी आते रहते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button