ताजा खबर

दरभंगा एम्स सहित 12,100 करोड़ की विकास योजनाएं बिहार के प्रगति को देगा नई उड़ान : उमेश सिंह कुशवाहा।..

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा बहुप्रतीक्षित दरभंगा एम्स सहित 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन बिहार के प्रगति को नई उड़ान देगा। जिसमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की तकरीबन 25 विकास योजनाएं शामिल हैं।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार विकसित बिहार के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेज गति से अग्रसर है। जिसका परिणाम है कि दरभंगा एम्स के रूप में समूचे मिथिलावासियों का सपना अब साकार हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स का निर्माण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा है, साथ ही उत्तर बिहार के आर्थिक विकास में भी यह निर्णायक साबित होने वाला है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि 14 करोड़ बिहारवासियों का यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के रूप में श्री नीतीश कुमार जैसा सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता हमें मिला है। एनडीए सरकार के स्वर्णिम काल में बिहार निरंतर विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ लगा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चंद वर्षों में प्रदेश की नई तस्वीर उभर कर सामने आएगी और बिहार भी विकसित प्रदेशों की श्रेणी में शुमार होगा।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकार ने कभी बिहार के विकास को लेकर अपनी गंभीरता नहीं दिखाई। बल्कि इसके विपरीत, सत्ता में आकर केवल सरकारी खजानों पर डाका डालने का काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!