District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के थाना क्षेत्र में की जाने वाली कार्रवाई रात्रि गश्ती, शराब मामले में कार्रवाई सहित अन्य कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्देश मंगलवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे। एसडीपीओ ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरतेंगे। रात्रि गश्ती में किसी प्रकार की ढील नहीं होनी चाहिए। इसके लिए थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क रहेंगे।बेहतर पुलिसिंग में किसी किस्म की लापरवाही न करें।उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना में शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है। इसे थानाध्यक्ष प्राथमिकता के रूप में लेंगे। जमीन सम्बंधित विवाद के मामले सामने आते रहते है। ये मामले जनता दरबार मे भी सुलझाए जा सकते हैं। एसडीपीओ ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जाना है। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है। क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। वही बैंक व भीड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गय। क्राइम मीटिंग में सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, क़ुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष एनके निराला, पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button