District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 250 केजी जावा किया गया विनष्ट, शराब पीने के आरोप में 7 गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग के द्वारा सोमवार व मंगलवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में 250 केजी जावा महुआ जब्त किया गया जिसे मौके पर विनष्ट कर दिया गया। वही शराब पीने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को खगड़ा कर्बला व कजलामनी में छापेमारी की गई। छापेमारी में दोनो स्थानों से 250 केजी जावा महुआ बरामद किया गया। वही आरोपी मौके से फरार हो गया। अचानक हुई कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया। वही सुरक्षा के मद्देनजर उत्पाद टीम को सुरक्षा कवच मुहैया करवाया गया है। एक दिन पूर्व सोमवार की शाम टीम ने रामपुर व फरिंगोला चेक पोस्ट से शराब पीने के आरोप में 7 लोगों को पकड़ा। जिसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के नेतृत्व में की गई। टीम में उत्पाद निरीक्षक मो० ताहिर, अवर निरीक्षक उत्पाद विकास कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!