District Adminstrationठाकुरगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : नगर पंचायत पौआखाली में कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था नदारद

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित नगर पंचायत पौआखाली में कड़ाके की ठंड में भी अलाव की कोई व्यवस्था नगर प्रशासन की तरफ नजर नहीं आ रही है। बढ़ते हुए कराकर की ठंड से कुछ हद तक राहत पाने के लिए नगर पंचायत पौआखाली के कुछ स्थानीय दुकानदारों द्वारा खुद से ही खरपतवार जुटाकर जलाया जा रहा है और ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे है। स्थानीय दुकानदारो में प्रकाश, सिकंदर ठाकुर सहित लोगो ने जानकारी देते हुए बताया की इस करके की ठंड में खुद से ही अलाव की व्यवस्था की गई है लेकिन नगर प्रशासन की तरफ से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गौतलब हो की पिछले कई दिनों से पछुआ हवा चलने के कारण ठंड में इजाफा हुआ है जिसके कारण लोगो का घर निकलना भी शाम के वक्त मुहाल हो गया है। इस संबंध में प्रभारी कार्य पालक पदाधिकारी राम विलास दास ने ऑफ कैमरा जानकारी दी है की अलाव की वयवस्था जल्द ही करा दी जाएंगी। अब सवाल ये खड़ा हो रहा की अगर नगर पंचायत में नगर प्रशासन की ओर से साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है तो फिर अलाव की व्यवस्था अब तक क्यों नहीं दी गई ?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!