ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पाटन प्रखंड ग्राम पंचायत शोले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम और भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

नवेंदु कुमार मिश्रा-भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रीमती पुष्पा देवी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
श्रीमती पुष्पा देवी ने अपने हाथों से गरीबो के बीच धोती, साड़ी और कम्बल का वितरण किया।
महिला समूहों को चेक और वजन करने का मशीन भी वितरित किया गया। मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न लाभुको को जॉब कार्ड भी दिया गया।
श्रीमती पुष्पा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को अपने स्वालंबन की दिशा में कदम बढ़ाना होगा।
इस मौके पर ब्लॉक डेवलोपमेन्ट ऑफिसर, सर्कल ऑफिसर, ब्लॉक प्रोग्रामिंग ऑफिसर, अशोक तिवारी, आनंद सिंह, राधेश्याम मेहता, विश्वनाथ भुइँया, गोपाल पासवान, सुरेंद्र भुइँया इत्यादि लोग मौजूद थे।