*नीतीश सरकार में अपराधी दिखा रहे हैं करतब, पुलिस बेबस: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम*
*अपराध पर नियंत्रण करें नीतीश भाजपा सरकार: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम*
*अपराध नियंत्रण के लिए सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम*
*भाजपा-जेडीयू का अराजक राज ,भय के साए में बिहार*
ऋषिकेश पांडे/प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ज्ञान और तप की भूमि बिहार को भाजपा जेडीयू के गठजोड़ ने अपराध और माफियाओं के गढ़ में बदल दिया है। कल रात्रि भोजपुर की घटना में भाजपाई अपराधी के तांडव ने एक विवाह की खुशियों को मौत के मातम में बदल दिया । 21 अप्रैल को आरा में एक परिवार में शादी की शहनाइयाँ गूंज रही थीं तब ही बबलू सिंह नमक भाजपा नेता ने नरपिशाची अंदाज़ में अंधाधुंध गोलियाँ चला कर पाँच लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और ख़ुशियाँ मातम में बदल गईं। बिहार के चप्पे चप्पे पर अपराधियों, माफियाओं का राज हो गया है। अब भाजपा जेडीयू की सत्ता की सिर्फ़ सरपरस्ती ही अपराधियों को नहीं है, अब तो ख़ुद इन दलों ने अपने संस्थानो में अपराधी पैदा करना प्रारंभ कर दिया है ।
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राज्य के इस माफियाराज पर मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री मौन क्यों हैं? बिहार के मुख्यमंत्री मुंह में दही जमा कर क्यों बैठे हैं?
बिहार में 953 अपराध, 8 हत्याएं, 33 अपहरण,136 जघन्य अपराध रोज़ हो रहे हैं।
बिहार में हाल ही में हुए गैंग वार में
1. 16 अप्रैल -बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीसी कॉलेज के पास तिलक समारोह में पहुंचे दो गैंग के बीच अचानक अंधाधुंध गोलियां चलने लगीं।
2. पटना में गैंग वॉर, मसौढ़ी में शनिवार शाम दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष हुआ।जलाल बीघा गांव में जमकर पथराव और ताबड़तोड़ गोलियां चलीं ।
3. गैंगवार से थर्राया बिहार, एक वांटेड को गोली मार उतारा मौत के घाट, दो को घायल कर छोड़ा ।आरा के रामगढ़िया में बदमाशों ने एक वांटेड अपराधी और दो अन्य युवकों पर गोली चलाई, जिसमें वांटेड अपराधी की मौत हो गई। पुरानी दुश्मनी के चलते यह घटना हुई।
4. पटना में गैंगवार, जेल में बंद रवि गोप के भाई राजू और विकास को दीघा में गोली मारी, एक की मौत।
5. पटना के मोकामा में एक और गोलीबारी से बिहार में भीषण गैंगवार का खुलासा, दहशत का माहौल। पटना के मोकामा इलाके में व्यापारिक विवाद को लेकर पूर्व विधायक अनंत सिंह के गुर्गों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी के बाद तनाव बढ़ गया है। सैंकड़ों राउंड फ़ायरिंग की घटना हुई।
6. पटना के रामलखन पथ में मंगलवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दो गुटों के बीच फायरिंग तक हो गई।
बिहार में लगातार ऐसी जघन्य आपराधिक घटनाएं बिहार में रोज़ हो रही हैं।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अलावे विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, प्रेमचंद मिश्रा, अफाकआलम ,इजहारुल हुसैन, राजेश राठौड़, उपस्थित रहें।