राज्य

जमशेदपुर , शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा परिसंपत्ति वितरण का आयोजन चाकुलिया के केरू कोचा फुटबॉल मैदान में किया गया।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा परिसंपत्ति वितरण का आयोजन आज चाकुलिया के केरू कोचा फुटबॉल मैदान में किया गया। इससे पूर्व शहीद साबुआ हंसदा एवं मंगल हसदा की समाधि तथा प्रतिमा पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री चंपई सोरेन ,मंत्री बन्ना गुप्ता ,विधायक समीर मोहंती ,मंगल कालिंदी, सविता महतो, रामदास सोरेन सहित कई पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में 757 करोड़ से अधिक परि संपत्ति का वितरण किया गया।

इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के जितने भी क्रांतिकारी हुए ,उनकी हत्या कर दी गई ।फांसी दिया गया। गोली से भून दिया गया या जहर दे दिया गया।

उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन के लिए जितने भी झारखंडी ने संघर्ष किया, उन्हें मार दिया गया। हम उन सभी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते हैं ।

श्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि हम ₹10 में धोती साड़ी पजामा का वितरण साल में दो बार करते हैं।
कोरोना काल में जब हमारे भाई बंधु दिल्ली मुंबई कोलकाता बेंगलुरु आदि स्थानों पर फंस गए थे, तब हमने उन्हें हवाई जहाज से वापस झारखंड लाया। उन्होंने कहा कि आप राइस मिल लगाइए, अगर आपके मिल लगाने में 10 करोड रुपए का खर्च होता है तो झारखंड सरकार अपनी ओर से चार करोड रुपए देगी।

उसी प्रकार उन्होंने कहा कि अगर बैंक के सूद में आपको 10% लगता है तो झारखंड सरकार 4% सूट वहन करेगी।

उन्होंने कहा कि हमने अपनी खेल नीति बनाई है ।बड़े स्तर के खेलों में जीतने वालों को झारखंड में सीधी नियुक्ति दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि माझी परगना सभी को आज हम मोटरसाइकिल दे रहे हैं ।अब हम साथ में आवास भी देंगे। केंद्र सरकार ने आवास देना बंद कर दिया है ।उन्होंने कहा कि हम अपनी ओर से हरा कार्ड का भी वितरण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!