अपराधब्रेकिंग न्यूज़

कई मामलों में फरार चल रहे अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबोचा।।…

गुड्डु कुमार सिंह :-चरपोखरी भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव दुलौर टोला गांव के एक शराब तस्कर को 20 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर चरपोखरी पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त बुटेश्वर सिंह का पुत्र संतोष कुमार बताया जा रहा है।गिरफ्तार शराब तस्कर को कई थानों की पुलिस तलाश कर रही थी। इसके ऊपर चरपोखरी गड़हनी एवम उदवंतनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज था। चरपोखरी थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि गुरुवार की संध्या नियमित रूटीन के तहत गश्ती लगा रही थी उस दौरान गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त शराब के साथ उदवंतनगर के तरफ से आ रहा है।

जिसके बाद शसस्त्र बल के सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान विदेशी शराब किंगफिशर स्ट्रांग 40 पीस फ्रूटी बरामद की गई।गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने सहयोगी शराब कारोबारियों का नाम पता बताया । जिसके बाद पुलिस ने शराब तस्करों के कई ठिकानों पर छापेमारी की जहां तस्कर फरार हो गए। थाना क्षेत्र के गड़हनी बिचली पट्टी गांव में पुलिस ने उपेन्द्र साह के पुत्र बिट्टू कुमार के घर से छापेमारी के दौरान लगभग 22 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।थाना प्रभारी ने बताया कि गड़हनी बिचली पट्टी निवासी उपेन्द्र साह के पुत्र बिट्टू कुमार बरनी गांव निवासी चन्द्रभूषण सिंह के पुत्र कल्लू कुमार उर्फ विक्रांत चरपोखरी गांव निवासी अंगद साह के पुत्र ऋषि कुमार साह नगराव गांव निवासी उमेश दुबे के पुत्र रितेश दुबे एवम हरियाणा के गुरुद्वार जाट सुमित एंड कंपनी के खिलाफ मध निषेध के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!