किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में “सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविरों का आयोजन

डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत 59 अनुसूचित जाति/जनजाति टोलों में पहुँचीं सरकारी योजनाएं

किशनगंज,24मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत “सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” कार्यक्रम के तहत किशनगंज जिले में विशेष विकास शिविरों का सफल आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सह अभियान प्रभारी विशाल राज की अध्यक्षता में संचालित इस पहल का उद्देश्य जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में निवासरत वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को 22 चिन्हित सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ देना रहा।

इस क्रम में जिले के सभी सातों प्रखंडों की 59 पंचायतों में चिन्हित 59 एससी/एसटी टोलों में शिविरों का आयोजन किया गया। बहादुरगंज प्रखंड के बासबाड़ी आदिवासी टोला में आयोजित शिविर में श्री विशाल राज स्वयं उपस्थित रहे तथा लाभुकों के बीच जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित कई सेवाओं का वितरण किया।

प्रमुख सेवाएँ व उपलब्धियां:

  • राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड व आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का वितरण
  • विद्यालय नामांकन, आधार अपडेट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी
  • मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के आवेदन
  • दिव्यांगजन हेतु तिपहिया साइकिल, हियरिंग एड व चश्मा वितरण
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभुकों का चयन
  • वास भूमि पर्चा वितरण तथा हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल सुविधा

जिले के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग शिविर स्थलों का भ्रमण किया गया।

  • जिला कल्याण पदाधिकारी ने रामकलोनी और सारोगोड़ा टोलों का निरीक्षण किया।
  • जिला परिवहन पदाधिकारी ने गाछपाड़ा व टेंगरमारी आदिवासी टोला का भ्रमण किया।
  • बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने दिघलबैंक प्रखंड के पोठिमारी पंचायत में शिविरों की निगरानी की।

शिविरों में पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीओ, सीओ, एवं विभागीय कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करना, सेवा वितरण में पारदर्शिता लाना तथा समुदाय के साथ प्रशासनिक तंत्र की निकटता को और सुदृढ़ बनाना है।

जिला प्रशासन द्वारा अगला विशेष विकास शिविर 31 मई 2025 को जिले के 62 एससी/एसटी टोलों में आयोजित किया जाएगा। सभी नागरिकों से इन शिविरों में भाग लेने और अधिकतम लाभ उठाने की अपील की गई है।

कार्यक्रम में अनिल कुमार सिन्हा (जिला कल्याण पदाधिकारी), रविशंकर तिवारी (बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी), अरुण कुमार (जिला परिवहन पदाधिकारी) समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!