अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्लम्बर की हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को नवगछिया से किया गिरफ्तार

किशनगंज, 28 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, एक वर्ष पूर्व जुलाई 2022 में धर्मगंज में प्लम्बर की हत्याकांड मामले के एक आरोपी को पुलिस की टीम ने नवगछिया से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बिजल उर्फ विजय कुमार रजक बनिया, वार्ड न०-04 रंगरा नवगछिया का रहने वाला है। इससे पूर्व 4 अप्रैल को रंगरा नवगछिया निवासी आरोपी रॉकी उर्फ साजिद बनिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी के नवगछिया में छिपे होने की सूचना मिली थी।सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम नवगछिया पहुंची और रंगरा ओपी पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी युवक को किशनगंज लेकर आयी है।पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब हो कि 26 जुलाई 2022 को पुरबपाली रोड में एमजीएम कर्मी पप्पू गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पकड़ा गया आरोपी विजय कुमार रजक इसी हत्या की घटना का आरोपी था। आरोपी को शूटर के रूप में किशनगंज बुलाया गया था। हत्या के बाद एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा मृतक पप्पू गुप्ता व पत्नी प्रीति गुप्ता का मोबाइल डिटेल्स खंगाला गया था। इसके बाद पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे थे। जांच में पुलिस को हत्या की घटना में मृतक की पत्नी की भी संलिप्तता मिली थी। पुलिस की टीम ने पहले मृतक के भाई राजकुमार को पकड़ा था। इसके बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।रविवार को सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि एक वर्ष पूर्व 26 जुलाई को पुरबपाली के पास एमजीएम कर्मी पप्पू गुप्ता की गोली मारकर हत्या की घटना घटी थी। घटना में शामिल मृतक पप्पू की पत्नी प्रीति गुप्ता, राजकुमार साह व शूटर सूरज को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना में छह आरोपी शामिल थे। जिसमें चार आरोपी को पहले व पांचवे आरोपी को शनिवार की देर शाम नवगछिया से गिरफ्तार किया गया है। अन्य एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी कर रही है। टीम में सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button