District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में मात्र 17 नर्सिंगहोम ही है पंजीकृत, मानक विहीन नर्सिंग होम को देखने वाला कोई नहीं।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर निजी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। अधिकांश निजी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा बिना स्वास्थ्य विभाग के मानक का पालन किए अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है। जिला में सिर्फ 17 नर्सिंग होम ऐसे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग से निबंधित है। इसके अलावा सैकड़ों ऐसे नर्सिंग होम हैं जो बिना स्वास्थ्य विभाग से निबंधन के संचालित हो रहा है। मानक विहीन नर्सिंग होम को देखने वाला कोई नहीं है। डाक्टर एवं निजी स्वास्थ्य संस्थान के संचालक मोटी उगाही के लिए अपने मनमर्जी से संस्थान को संचालित कर रहे हैं। मानक के अनुरूप नर्सिंग होम नहीं होने के कारण कई बार ऐसे अवैध नर्सिंग होम में मरीजों की जान भी जा चुकी है। ऐसे बिना निबंधन के संचालित अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तक कोई कार्रवाई करते नहीं दिख रहे हैं। शिकायत के बाद भी ऐसे किसी भी अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। आलम यह है कि दिन प्रतिदिन ऐसे अवैध नर्सिंगहोम की संख्या बढ़ती जा रही है। एक-एक डाक्टर का कई जगहों पर बोर्ड लगाकर भी नर्सिंग होम का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। बताया जाता है कि ऐसे कई नर्सिंग होम है जहां पर लगे डाक्टर के नाम का सिर्फ बोर्ड है, लेकिन उस नाम का डाक्टर कहीं नहीं रहते हैं। ऐसे में डाक्टर के नाम पर मरीज पहुंचते हैं और किसी भी अन्य डाक्टर के द्वारा वहां इलाज कर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है। ऐसे नर्सिंग होम में इलाज के लिए कई ऐसे उपकरण भी नहीं होते हैं जो वहां के लिए जरूरत होता है और मरीज का समुचित इलाज नहीं हो पाया है।

स्वास्थ्य विभाग से पंजीकृत नर्सिंग होम की सूची

  • जेडए नर्सिंग होम, पश्चिमपाली, किशनगंज।
  • जीवनदीप नर्सिंग होम, पुरबपाली, किशनगंज।
  • एएस नर्सिंग होम सफानगर, किशनगंज।
  • एमजीएम मेडिकल कालेज, किशनगंज।
  • बीआर नेत्रालय, ठाकुरगंज रोड, किशनगंज।
  • स्कैण्ड साईट वीजन केयर सेंटर, महीउद्दीनपुर, किशनगंज।
  • रेडियंड मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, पश्चिमपाली, किशनगंज।
  • नियाज मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, मेन रोड, ठाकुरगंज।
  • रेजा केयर नर्सिंग होम, चरखाकटी, पोठिया।
  • आस्था आई केयर, महावीर स्थान, मेन रोड ठाकुरगंज।
  • एएस क्लिनीक गाछपाड़ा, किशनगंज।
  • वत्स पाली क्लीनीक, बेलवा किशनगंज।
  • ग्लोबल नर्सिंग होम, हास्पीटल रोड, बहादुरगंज।
  • कृष्णा नर्सिंग होम, एनएच-31 डुमरिया किशनगंज।
  • असरफ जीवन दीप नर्सिंग होम, लोहागाड़ा रोड, एलआरपी चौक बहादुरगंज।
  • नुसरत अतहर, सर्जिकल एंड मेटरनिटी होम, एकता कालोनी किशनगंज।
  • ईमानी मेडिसीटी, फातिमा कालोनी, लहरा चौक, किशनगंज।

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार कहा कि स्वास्थ्य विभाग से बिना निबंधन के नर्सिंग होम संचालित करना अवैध है। जिले में संचालित ऐसे नर्सिंग होम की टीम गठित कर जांच कराई जाएगी, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!