अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एक बंद घर से बदमाशो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, साढ़े तीन भर सोना व 56 हजार नगद ले उड़े चोर।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए ‘चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना शहर के धरमगंज स्थित केला बगान की है। जहां दिलीप साह के घर में अपराधी खिड़की के रास्ते घुसकर चोरी की। घटना के समय गृहस्वामी घर में नहीं थे। जब वे घर लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा था। आलमारी टूटी थी । जेवरात के खाली डिब्बा पड़े थे। घटना की सूचना अपने जान पहचान वालों व पड़ोस के लोगों को दी। अलमीरा से साढ़े तीन भर सोना व 56 हजार रुपए नगद गायब था। बदमाश बंद घर का फायदा उठाकर खिड़की के रास्ते प्रवेश किया था। उसी रास्ते से चोरी के बाद वह फरार हुआ। पीड़ित का खुद का गैराज है वह डायनेमो मिस्त्री का काम करता है। उसकी पत्नी पार्वती साह बच्चों के साथ बंगलोर में रहती है। घटना के बाद इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। रविवार को दिलीप साह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि घर के पास शाम में स्मैक पीनेवालों का जमावड़ा लगता है। जो इस तरह के घटना को अंजाम देता रहता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!