अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

किशनगंज : बहादुरगंज में भूमाफियाओं ने बेच दिया बिहार सरकार की जमीन, DM  ने अंचलाधिकारी को मामले के जांच का दिया आदेश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बहादुरगंज प्रखंड में भूमाफियाओं के द्वारा बिहार सरकार के जमीन का खरीद-बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर एक शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर बिहार सरकार के जमीन का खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का मांग किया है। DM ने बहादुरगंज अंचलाधिकारी को मामले का जांच का आदेश दे दिया है। जिलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा गया है कि भूमाफियाओं के द्वारा बहादुरगंज के दुर्गापुर बंगामा पंचायत के रूपनी गांव स्थित बिहार सरकार की जमीन (वकास्त बिहार सरकार) जिसका खाता संख्या-35, खेसरा संख्या-798, 797 के 25.5 डिसमिल जमीन को बेच दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि वकास्त बिहार सरकार की भूमि को बहादुरगंज निबंधन कार्यालय में अवैध तरीके से निबंधन किया गया है। वकास्त बिहार सरकार कि भुमि को भू-माफियाओ द्वारा भूमि को अवैध तरीके से विक्री किया जा रहा है। जमीन को कायमी बताकर लोगो से पैसा वसूली कर ठगा जा रहा है। उक्त भूमि पर कुछ खरीददारों द्वारा अवैध तरीके से पक्का मकान भी बनाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं 4 जनवरी 2022 को प्रदीप कुमार दास ने वकास्त बिहार सरकार की जमीन, खाता संख्या 35, खेसरा संख्या-797 के 5.50 डिसमिल जमीन बबिता देवी को बेच दिया है। इसके अलावा 10 जुलाई 2020 को सुकमार दास ने रमेश लाल बैठा को वकास्त बिहार सरकार के जमीन जिसका खाता संख्या 35 व खेसरा संख्या 797, 798 के 20 डिसमिल जमीन बेच दिया। इस संबंध में बहादुरगंज अहंचाधिकारी अजय कुमार से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भी वकास्त की जमीन का खरीद-बिक्री का जानकारी प्राप्त हुआ है। जिसका जांच किया जा रहा है। जांच में अगर सत्यता पाया जाता है तो खरीददार का जमाबन्दी नहीं बनेगा, और नियमनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!