जमशेदपुर , सोनारी बटतल्ला में महालया के पुण्य प्रभात में “ आगमनी” संगीत अनुष्ठान आयोजित, कोलकाता कुम्हारटोली की प्रतिमा होगा मुख्य आकर्षण।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, सोनारी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ईस्ट लेआउट बटतल्ला के तत्वावधान में पूजा मैदान में महालया ‘के पुण्य प्रभात पर “आगमनी” संगीत अनुष्ठान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 4 बजे प्रभात फेरी से हुई. तत्पश्चात महिलाओं ने आगमनी गीत प्रस्तुत किए. जिसमें “ओगो आमार आगमनी …”, “शिशिरे शिशिरे शारद ओ प्रभात ए..” आदि गीत प्रस्तुत किए।
बता दें कि इस वर्ष बटतल्ला दुर्गा पूजा कमेटी अपना 55 वर्ष मना रही हैं. यहां काल्पनिक मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. मूर्ति कोलकाता के कुम्हार टोली मंगाई गई है. पूजा के दौरान मिदनापुर की ढाकी अपना जलवा बिखेरेंगे. सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीनों दिन महाप्रसाद वितरण किया जाएगा. पूजा पंडाल का उद्घाटन षष्ठी के दिन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे।