जमशेदपुर,‘टीएमएच’ में 30 दिनों में 25 बच्चों की मौत, तीन माह से लेकर 15 साल तक के बच्चे हैं शामिल।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के बच्चों की मौत की वजहें अलग-अलग हैं. खुद टीएमएच प्रबंधन भी चिंतित है. मौत के आंकड़े में बच्चों में तेज बुखार के बाद इलाज के दौरान मौत होने की संख्या अधिक है. यह रहस्य जरूर बना हुआ है कि आखिर इन बच्चों की मौत कैसे होती गयी।
जमशेदपुर ही नहीं कोल्हान की लाइफलाइन टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में सितंबर माह में बच्चों की लगातार मौत के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. सिर्फ एक माह में 25 बच्चों की मौत हुई है, जिसमें तीन माह से लेकर 15 साल तक के बच्चे शामिल है. इन बच्चों को बुखार या डेंगू के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हाल के दिनों में हुई बच्चों की मौत की संख्या सामान्य से अधिक है. इसमें शहर के हर इलाके के बच्चे शामिल हैं. हालांकि बच्चों की मौत की वजहें अलग-अलग हैं. खुद टीएमएच प्रबंधन भी चिंतित है. मौत के आंकड़े में बच्चों में तेज बुखार के बाद इलाज के दौरान मौत होने की संख्या अधिक है. यह रहस्य जरूर बना हुआ है कि आखिर इन बच्चों की मौत कैसे होती गयी।