ताजा खबर

महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के सम्मान में, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में, सूफी महोत्सव का आयोजन ,मध्य विद्यालय काको के मैदान में, पूरी भव्यता के साथ किया गया।।…

बेंकटेश कुमार /  कार्यक्रम में माननीय अतिथियों का आगमन भी हुआ, साथ ही काको दरगाह कमेटी के सम्मानित सदस्य भी मंच पर उपस्थित थे। जिला प्रशासन के तरफ से जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक, श्री अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा, इस दौरान सभी आयोजनों को उल्लासपूर्ण, सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराया गया।

भागलपुर सूफियाना ग्रुप ,के द्वारा कार्यक्रम में शानदार एवं रूहानी प्रस्तुति दी गई। सूफियाना कलामो एवं गानों पर उनकी प्रस्तुति में श्रोतागण झूम उठेे। बिहार के इस उभरते सूफ़ियाना गु्रप ने “तेरे शाने करम का क्या कहना, तेरे दर पर सव्वाली आते हैं” पर जब गायकी की तो लगा सूफ़ी संतो के कलामों को जीवंतता मिल गयी है। कव्वाली जैसी डूब जाने वाले संगीत में आयोजन स्थल गुंजता रहा। अपने बहुतेरे प्रस्तुतियों में जब इस गु्रप के द्वारा “आया तेरे दर पे दिवाना” जैसे सूफ़ियाना भाव से लबरेज गीत गाया गया, तो सूफ़ी परंपरा से जुड़े संतों की याद दिला गया।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध, पार्श्व गायक, मोहम्मद इरफान के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति में, स्थानीय से लेकर पूरे जिले स्तर के दर्शक/श्रोता मंत्र-मुग्ध रहे। मोहम्मद इरफान के द्वारा काको की रूहानी जमी से, अपने प्रसिद्ध गानों एवम् प्रसिद्ध बॉलीवुड गानों, “दर्द दिलों के कम हो जाते मैं और तुम गर हम हो जाते”, “मुस्कुराने की वजह तुम हो”, “मौला मौला मौला मेरे मौला”, “तू ही मेरी सब है” जैसे बीसियों गानों की प्रस्तुति दी गई। अंतिम प्रस्तुतियों में सूफी परंपरा का एक मनमोहक गीत “ख्वाजा मेरे ख्वाजा” पर मौजूद सभी श्रोतागण भाव विभोर हो गए।
स्थानीय कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम की मनोरंजक शुरुआत की गई ,राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं की“ भर दो झोली” गाने के प्रस्तुति, आयुष एवम् टीम की“ छाप तिलक ”गाने की प्रस्तुति ,श्री सनोज कुमार जो की म्यूजिक के शिक्षक भी हैं, के द्वारा सूफियाना गाने की प्रस्तुति दी गई।
इससे पूर्व जैसे की परंपरा रही है, जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे , माननीय विधायक , श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ,जहानाबाद ,माननीय विधायक मखदुमपुर , श्री सतीश कुमार, माननीय विधायक, घोसी, श्री रामबली सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक जहानाबाद के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों एवं दरगाह कमिटी के सम्मानित सदस्यों के द्वारा महान सूफी संत बीबी हजरत कमाल की दरगाह पर चादरपोशी की गई।
इसके पश्चात काको महोत्सव की विधिवत शुरुआत शमा रौशन कर माननीय विधायकों, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवम् गणमान्य अतिथियों के द्वारा की गई। इस दौरान शकील काकवी के द्वारा सूफीवाद एक परिचय पर डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।
माननीय विधायक ,श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, माननीय विधायक मखदुमपुर, श्री सतीश कुमार, माननीय विधायक ,घोसी ,श्री रामबली सिंह यादव के द्वारा इस अवसर पर सभी जिला वासियों को बधाई दी गई। साथ ही सूफी संतों के संप्रदायों से इतर गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने में जो भूमिका निभाई गई है उसको भी याद किया गया।

जिला पदाधिकारी ,श्रीमती अलंकृता पांडे के द्वारा दर्शकगणों को संबोधित करते हुए ,इस बात का आह्वान किया गया कि सामुदायिक ,धार्मिक अंतरों से ऊपर उठकर कार्य करना होगा एवं सूफी परंपरा इसका जीता जागता उदाहरण है, इससे प्रेरणा लें।

सूफी महोत्सव के आयोजन में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। सभी आयु वर्ग के श्रोतागण कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचे थे एवं कार्यक्रम का आगाज से ही पुरुष एवं महिला दोनों श्रोतागण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button