किशनगंज : सदर थाना क्षेत्र के धर्मगंज मस्जिद रोड में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट में असफल रहने पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी, तीन लोग घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी..
सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार दिनदहाड़े धरमगंज मस्जिद रोड में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट में असफल रहने पर ताबड़तोड़ गोलीबारी किया।
- घटना को अंजाम देने पहुंचे एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख अपराधी गोलीबारी करते हुए पल्सर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकला।
- सूचना पर तुरंत पहुंची सदर पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।
बदमाशों के द्वारा रुपये लूटने की कोशिश नाकाम रही। भागते समय बदमाशों ने हवाई में फायरिग की है। इस क्रम में जो जख्मी हुए हैं उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा-डॉ इनामुल हक मेंगनु एसपी SP किशनगंज।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार के किशनगंज में 22 मार्च को एक सीएसपी में रुपये लूट की घटना को अंजाम देने आए बेखौफ बदमाशो ने संचालक व एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी। गोली लगने से सीएसपी संचालक नासिर आलम और पड़ोस में रहने वाली महिला अखतरा बेगम घायल हो गई। पड़ोस में रहने वाला एक अन्य मोफीज आलम बीच बचाव में सिर पर चोट लगने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। घटना के बाद घायलों से पूछताछ के लिए सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू दलबल के साथ सदर अस्पताल पंहुचे। श्री हिमांशू ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच चल रही है। सीएसपी सेंटर का सीसीटीवी खराब होने से उसके आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पीड़ित सीएसपी संचालक के भाई ने बताया कि सीएसपी में बाइक से 11:30 बजे तीन अपराधी अचानक पहुंच गए। बदमाश रुपये लूटने का प्रयास करने लगे। इस दौरान सीएसपी संचालक उसके भाई ने विरोध किया। हंगामे की आवाज सुन पड़ोस के लोग भी पहुंच गए।
इसी दौरान अपराधी फायरिग कर भागने लगा। लोगों ने बदमाशों का कुछ दूरी तक पीछा भी किया तब तक सभी बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद किया है। आपको बताते चलें कि 22 मार्च मंगलवार को धर्मगंज में सीएसपी संचालक से घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपना बाइक छोड़कर मझिया रोड की ओर फरार हो गये।
पीड़ित सीएसपी संचालक के भाई ने बताया कि मझिया रोड स्थित सीएसपी में बाइक से दो बदमाश अचानक पहुंच गए। बदमाश रुपये लूटने का प्रयास करने लगे। तभी नासिर उनका विरोध करने लगा। हंगामे की आवाज सुन पड़ोस में रहने वाले मोफीज व अखतरा वहां पहुंच गई। इतने में बदमाशों ने सभी पर गोली चला दी।
नासिर को पांव में गोली लगी। बदमाशो ने मोफीज आलम को बंदूक से सिर पर हमला कर घायल कर दिया। हो हल्ला सुनकर वहां अन्य लोग भी जुटने लगें। तब तक बदमाश अपनी बाइक छोड़ कर वहां से फरार हो गये। एसपी डाक्टर इनामुल हक मेगनू ने
बताया कि बदमाशों के द्वारा रुपये लूटने की कोशिश नाकाम रही। भागते समय बदमाशों ने हवाई में फायरिग की है। इस क्रम में जो जख्मी हुए हैं उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा।
अपडेट : 23.03.2022
धरमगंज स्थित सीएसपी में कथित लूट मामले की जांच कर रही सदर थाना पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने अपने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की सभी बिंदुओं की बारिकी से जांच कर मामले का खुलासा करने में जुट गई है। घटनास्थल के निकट से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी बदमाशों की पहचान की जा रही है। जांच में पुलिस टेक्निकल सेल का भी सहारा ले रही है। हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी जांच पूरी होने तक इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पुलिस को मामले से संबंधित कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाऐगा। इधर सदर अस्पताल में इलाजरत सीएसपी संचालक की मंगलवार रात इलाज के क्रम में तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जबकि अन्य दो घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बताते चलें कि मंगलवार दोपहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शहर के धरमगंज स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर लूट की कोशिश की। लेकिन इस दौरान संचालक नासिर आलम के द्वारा पुरजोर विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी। नासिर के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज को सुनकर जब महिला अख्तरी बेगम अपने घर से बाहर निकली तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी। जबकि बदमाशों का विरोध कर रहे मोफीज आलम के सिर पर पिस्टल की बट से वार कर उन्हें घायल कर दिया गया। गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपड़ोस के लोग जुटने लगे। लोगों ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो वह अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर हथियार लहराते हुए फरार हो गया। लेकिन मझिया रोड होकर आ रहे एक दंपत्ति को हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक लूट ली और बंगाल की दिशा में फरार हो गया।