राज्य

 श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कुढ़नी प्रखंड के ग्राम पंचायत किशनपुर बलौर के ग्राम जगदीशपुर कमतौल में जीविका भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इस जीविका भवन का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से किया जाएगा। इस जीविका भवन के निर्माण पर कुल 15 लाख 4 हजार 700 रुपए की लागत आएगी। यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत की गई है, जिसकी कार्यकारी एजेंसी किशनपुर बलौर पंचायत ही है तथा इसका निर्माण पंचायत रोजगार सेवक द्वारा किया जाएगा।

विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के तहत आज ही श्री श्रवण कुमार माननीय मंत्री द्वारा कुढ़नी प्रखंड के ही ग्राम पंचायत किशनपुर बलौर के ग्राम जगदीशपुर कमतौल में ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु अपशिष्ट प्रबंधन इकाई ( डबल्यू पी यू)का उद्घाटन किया गया। इस डबल्यू पी यू का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किया गया है। इस योजना पर 7 लाख13 हजार 693 रुपए की लागत आई है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस डबल्यू पी यू के निर्माण की स्वीकृति हुई थी।

इस अवसर पर माननीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सफाई के कार्य को आगे बढ़ाना तथा अन्य लोगों को भी सफाई हेतु प्रेरित करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ही देन है, कि हम अपने व्यवहार में सच्चाई एवं परिवेश को स्वच्छ रखने का हर संभव प्रयास करते हैं।

इस उद्घाटन एवं शिलान्यास के अवसर पर अरविंद पटेल मुखिया, रत्नेश पटेल, खुर्शीद आलम राजद प्रखंड अध्यक्ष, पूनम देवी पूर्व जिला परिषद सदस्य, सुभाष चंद्र सिंह वैशाली जिला जदयू अध्यक्ष, अशोक राय अध्यक्ष मुखिया संघ, फाखुली मुखिया उपाध्यक्ष मुखिया संघ, राजीव राय मुखिया, अवधेश साहनी मुखिया, शेखर कुमार मुखिया, विजय पासवान, अमरजीत पासवान, सुमंगल सहनी, गुलाम रसूल मुखिया के अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!