किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार हेतु पोठिया में आशा दिवस का आयोजन, आशा कार्यकर्ताओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

किशनगंज,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, समुदाय को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पोठिया प्रखंड में सोमवार को आशा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने की, जिसमें छह पंचायतों की आशा एवं आशा फैसिलिटेटर शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई और आगामी कार्यों के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए।

HPV वैक्सिनेशन और टीकाकरण पर विशेष जोर

बैठक में एचपीवी (HPV) वैक्सिनेशन की उपयोगिता पर बल दिया गया। आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण सत्र स्थलों का सर्वे एवं ड्यू लिस्ट अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा, “टीकाकरण रोगों से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है। आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।”

NCD स्क्रीनिंग और m-Asha ऐप पर प्रशिक्षण

गैर-संचारी रोगों (NCD) की समय पर पहचान के लिए प्रत्येक गुरुवार को सीएचओ/सीएचसी के माध्यम से HSC वाइज स्क्रीनिंग कराने पर बल दिया गया। साथ ही m-Asha ऐप के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। सिविल सर्जन ने कहा, “डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग स्वास्थ्य प्रणाली को पारदर्शी और मजबूत बनाएगा।”

HDMP, HBNC/HBYC और परिवार नियोजन पर जागरूकता

बैठक में हाई डेंजर मदर प्रोटोकॉल (HDMP), नवजात देखभाल (HBNC/HBYC) और परिवार नियोजन फोर्टनाइट के तहत समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल में सतर्कता बरतने और परिवार नियोजन के महत्व को प्रचारित करने पर बल दिया गया।

सघन दस्त पखवाड़ा और अन्य योजनाओं की समीक्षा

कार्यक्रम के दौरान सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण (VBD), मुख्यमंत्री कुष्ठ उन्मूलन योजना (MKUY), मातृ एवं शिशु मृत्यु समीक्षा (MDR/CDR) सहित सभी प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही आशाओं को आभा (ABHA) हेल्थ आईडी के पंजीकरण एवं उसके उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई।

सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने अंत में कहा, “स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों की सफलता आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण पर निर्भर है। जब वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगी, तभी स्वास्थ्य संदेश हर घर तक पहुंचेगा।”

यह आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और सामुदायिक सहभागिता को नई दिशा देने वाला साबित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!