किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम की सख्ती, दुर्घटनाओं की समीक्षा के साथ लिए गए अहम फैसले

किशनगंज,30 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कई आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में iRAD पोर्टल पर दर्ज सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। जानकारी के अनुसार:

  • हिट एंड रन के 95 मामलों में से 57 मामले मुआवजे हेतु GIC को भेजे गए हैं। इनमें 3 मामले योग्य और 33 अयोग्य पाए गए हैं।
  • नॉन हिट एंड रन के 198 मामलों में 141 को न्यायाधिकरण को भेजा गया, 18 मामले बिना चोट के, जबकि 39 मामले अब भी लंबित हैं।
  • अब तक जिले में iRAD पर 296 और eDAR पर 149 दुर्घटनाएँ दर्ज की जा चुकी हैं।

जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक की लंबित दुर्घटना एफआईआर की सूची प्राप्त कर सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि उनकी शत-प्रतिशत प्रविष्टि eDAR पोर्टल पर शीघ्र सुनिश्चित की जाए।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि:

  • विद्युत भवन के पास ऑटो रिक्शा स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
  • पश्चिमपाली चौक के पास ई-रिक्शा पार्किंग का कार्य 75% पूर्ण हो चुका है और एक सप्ताह में समाप्त हो जाएगा।
  • नाला निर्माण और सफाई को लेकर कहा गया कि स्थल से संबंधित अतिक्रमण वाद किशनगंज अंचल कार्यालय में लंबित है।

जिलाधिकारी विशाल राज ने यातायात डीएसपी को हाईवे पर नियमित पेट्रोलिंग की निगरानी और पिछले 6 माह व वर्तमान माह की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

सड़क सुरक्षा को और सुदृढ़ करने की दिशा में NHAI सिल्लीगुड़ी द्वारा रामपुर बहादुरगंज मोड़ पर यू-टर्न का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। WMM कार्य पूर्ण हो चुका है और BC Overlaying कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।

साथ ही:

  • NH-31 पर बस स्टैंड से फरींगगोला तक सर्विस लेन के चौड़ीकरण हेतु डीपीआर तैयार कर M/S CE TESTING को भेजा गया है।
  • बस स्टैंड के पास फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चर्चा की गई, जिसे सर्विस लेन चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने के बाद आगे बढ़ाया जाएगा।
  • एम.जी.एम. रोड के आगे प्रिया एच.पी. पेट्रोल पंप के पास दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश भी जारी किए गए।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!