अपराधराज्य

डाक पार्सल वाहन से अवैध शराब जप्त

चतरा

चतरा पुलिस कप्तान को मिले गुप्ता सूचना पर करवाई में अंतराजीय शराब का वाहन जप्त किया गया। आज पीकअप वैन डाक पार्सल में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर चतरा तरफ से जोरी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है।

पुलिस कप्तान राकेश रंजन के आदेश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, सदर थाना चतरा मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करने हेतू प्रातःकाल गस्ती में प्रस्थानित पदाधिकारी पु०अ०नि० प्रकाश सेठ को सशस्त्र बल के साथ संघरी घाटी में चेकिंग लगाया गया ।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनास कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताए की
उक्त डाक पार्सल पीकअप वैन को आते देख रूकने का ईशारा किया गया तो उसका चालक काफी तेजी से गाड़ी भगाने लगा उसका पीछा किया गया तथा भगाने के कम में उक्त वाहन के चालक अपनी वाहन को तेजी से चलाकर भुईयाडीह से पहले पुल के समीप पलटी कर दिया तथा उसका चालक जंगल झाड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया।

तत्पश्चात् घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त पीकअप वैन वाहन को जप्त किया गया ।

Related Articles

Back to top button