ग्रेटर नोएडा : ग्रैंड वेनिस मॉल में चल रहा था अवैध अड्डा, एक लड़की समेत 4 गिरफ्तार।….

गुड्डू कुमार सिंह :-ग्रेटर नोएडा : शहर में स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल के एक फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट में अवैध बार चल रहा था। सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध बार को बंद कर दिया। इसके साथ आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट संचालक मनीष पटेल के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्रैंड वेनिस मॉल स्थित फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट में वहां हरियाणा मार्का की शराब परोसी जा रही थी।
*फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट पर छापेमारी*
आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट (हॉचे पार्टनर्स लिमिटेड द्वारा संचालित) में छापेमारी की गई। यहां अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब पिलाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई।
*आरोपियों की पहचान*
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमन, तीर्थकर दत्त, बन्नी राउट निवासी पश्चिम बंगाल और राहुल निवासी मांझा असम के रूप में हुई है। इन्हें जेल भेजा गया है, जबकि रेस्टोरेंट के संचालक मनीष पटेल के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम ने मौके से कई ब्रांड की 233 बोतल शराब बरामद की है। आबकारी आयुक्त सेंथियल पांडियन सी ने बताया कि बार से उत्तर प्रदेश मार्का छह मेडुसा बियर, छह होगार्डेन बीयर और चार बोतल नोई वाइन कुल 7.8 बल्क लीटर बरामद की गई।