किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में खाद की कालाबाजारी का पर्दाफाश, ट्रैक्टर से 150 बोरी खाद जब्त

किशनगंज,13जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम लहरा चौक के पास एक ट्रैक्टर से अवैध रूप से ले जाई जा रही खाद को जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस को कृषि विभाग का सहयोग प्राप्त हुआ। ट्रैक्टर पर कुल 150 बोरी खाद लोड थी, जिसमें 100 बोरी यूरिया और 50 बोरी डीएपी शामिल थे। खाद के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

मामले में एसडीएम और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर उर्वरक निरीक्षक मंजर अनीश के बयान पर सदर थाना में ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, सदर थाना की पुलिस नियमित गश्त पर थी, तभी लहरा चौक के पास एक ट्रैक्टर संदिग्ध रूप से खाद लादे हुए गुजर रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर को रोककर जांच की, लेकिन चालक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद मामले की सूचना कृषि विभाग को दी गई।

जांच में सामने आया कि उक्त खाद पश्चिम बंगाल के रामपुर से लाकर मस्तान चौक की ओर ले जाई जा रही थी, जहां इसे किसी को सौंपा जाना था। पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त जांच में प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि खाद को कालाबाजारी की नीयत से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।

फिलहाल, कृषि विभाग और सदर थाना पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!