District Adminstrationपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णियां : सरस्वती पूजा को लेकर पूर्णिया में आईजी की समीक्षा बैठक

विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर दिया गया विशेष जोर

पूर्णिया,22जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, पूर्णिया क्षेत्र, पूर्णिया की अध्यक्षता में गुरुवार को विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं आगामी सरस्वती पूजा को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने तथा सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को पर्व के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, गश्ती बढ़ाने एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत सहित जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे। आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!