किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ग्रुप बी के पहले लीग मैच में केकेआर ने 8 विकेट से जीत की दर्ज

सतीश बने मैन ऑफ द मैच

किशनगंज, 03 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नाइट राइडर्स ने केपीएल सीजन 2 के ग्रुप बी के पहले मुकाबले में गत वर्ष चैंपियन रही रॉयल रेडर्स को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। इससे पूर्व टॉस जीतकर रॉयल रेडर्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टॉस के लिए समाजसेवी ताल्हा यूसुफ और तबरेज आलम ने सिक्का उछाला था। बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल रेडर्स की धीमी और खराब शुरूआत रही। रेडर्स की आधी टीम 48 के स्कोर पर लौट चुकी थी। किंतु रेडर्स के बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर 110 रन ही टांग सके। केकेआर के गेंदबाज मुकेश और तारिक जमील ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। सौरभ सिंह राजपूत को 2 तो सकीबुल गनी को 1 सफलता मिली। 111रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने आसानी के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि केकेआर ने दो विकेट खो दिए थे किंतु विपिन सौरभ और सतीश ने टीम को जीत दिला दी। बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए सतीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह और सब इंस्पेक्टर अनु कुमारी के हाथों अवार्ड दिया गया। मौके पर केपीएल ऐडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन, चीफ पेट्रोन शमीम अहमद लाडले, सचिव परवेज आलम गुड्डू, चेयरमैन डिंपल शर्मा, कोर्डिनेटर तारिक इकबाल, एक्जीक्यूटिव मेंबर फैज हसन, लखविंदर सिंह लक्खा, रजी अहमद बब्बन, संजय सिंह, अर्जुन कप के स्पोंसर मनोज अग्रवाल, इंजीनियर दानिश रिजवी, वार्ड पार्षद मनीष जालान सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!