2015 में नीतीश कुमार की कृपा नहीं होती तो वर्तमान राजनीति में तेजस्वी का कोई नामलेवा भी नहीं होता -* उमेश सिंह कुशवाहा
मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बड़बोलेपन से ग्रसित तेजस्वी यादव को स्मरण होना चाहिए कि अगर 2015 में हमारे नेता की दयादृष्टि नहीं पड़ती तो वर्तमान राजनीति में उनका कोई नामलेवा भी नहीं होता। हमारे नेता ने राजनीतिक ऑक्सीजन देकर राजद को जीवनदान देने का काम किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पढ़ाई और क्रिकेट में फिसड्डी साबित होने के बावजूद भी बेगैर किसी राजनीतिक पात्रता, योग्यता और परिपक्वता के हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने दरियादिली दिखाकर तेजस्वी यादव को दो मर्तबा काम करने का अवसर दिया था। उनकी थोड़ी-बहुत राजनीतिक पहचान हमारे नेता की ही देन है इसलिए फिजूल की बयानबाजी से पहले उन्हें कम से कम श्री नीतीश कुमार का राजनीतिक उपकार जरूर याद रखना चाहिए।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लालू परिवार का राजनीतिक जनाधार पूरी तरह से खिसक चुका है। प्रदेश की जनता किसी भी सूरत में राजद को स्वीकार करने के लिए अब तैयार नहीं है। जिसका ताजातरीन उदारहण हाल में हुए लोकसभा चुनाव एवं चार सीटों पर हुए विधानसभा उप-चुनाव परिणाम के रूप में सामने आया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव दर चुनाव मिल रही राजनीतिक विफलताओं की कुंठा और निराशा में नेता प्रतिपक्ष पूरी तरह से अपना आपा खो चूकें हैं।
साथ उन्होंने कहा कि राजद की राजनीति अब अंतिम दौर में है इसलिए उनके नेताओं की बौखलाहट और बेचैनी खुलकर सामने आना स्वभाविक है। 2025 में एक एक सीट के लिए राजद को भारी मशक्कत करनी पड़ेगी।