फारबिसगंज में फिर साढ़े तीन लाख रुपये डिक्की तोड़कर चुराये, पुलिस जांच में जुटी…

फारबिसगंज सुभाष चौक के पाट व्यवसायी काव्या ट्रेडिंग कंपनी के मालिक प्रदीप बोथरा के भाई ललित के द्वारा यूनियन बैंक दीनदयाल चौक शाखा से मंगलवार के दोपहर करीब एक बजे निकाली गई कुल आठ लाख रुपये में से डिक्की में रखी गयी साढ़े तीन लाख रुपये डिक्की तोड़वा गिरोह ने सुभाष चौक के करीब जाम लगे रहने का फायदा उठाते हुए बड़ी हीं चालाकी से ले उड़े।बताते हैं कि इसकी भनक व्यवसायी को गद्दी पहुंचने पर हुई।थानाध्यक्ष फारबिसगंज शिवशरण साह ने घटनास्थल व व्यवसायी के गोला में पहुंचकर पीड़ित व्यबसायी से मामले की जानकारी ली है।पीड़ित ने बताया कि बैंक से आठ लाख रुपये की निकासी किया गया था।जिसमें से साढ़े तीन लाख मोटरसाइकिल संख्यां बीआर 38 डी/5808 की डिक्की में एक झोले में तथा साढ़े चार लाख रुपया शरीर में रखकर सुभाष चौक गोला आने के क्रम में सुभाष चौक पर मुर्गा दुकान के समीप लगे जाम स्थल के पास चंद मिनट रुकने के बाद गोला पहुंचने पर डिक्की खुला देखने पर रुपये चोरी का अहसास हुआ।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह