प्रमुख खबरेंराज्य
I.I.M.N.U. द्वारा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल राँची में आयोजित एक कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुआ इस समारोह में 24 विभिन्न स्कूलों से लगभग 310 छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें.
राची डेस्क:-ज्ञातव्य हो कि आईआईएमन्यू 220 शहरों व 35 देशों में संगठन की यात्रा के माध्यम से विदेशों में स्वदेशी आबादी के बीच भविष्य के नेताओ के बीच भारत का संदेश फैलाने का प्रयास कर रहा है।
जहां सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवा, मजबूत और दूरदर्शी बने, इस दिशा में भी सराहनीय प्रयास कर रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में मेजर जनरल डॉ० बिपिन बख्शी जी, सुश्री अरुणा तिर्की जी, जीडी गोएनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री मदन सिंह जी सहित विद्यालय के अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।