*तरारी में निकाला गया मोटरसाइकिल जुलूस, सैकडों नौजवानों ने लिया हिस्सा।।…**

-संविधान, लोकतंत्र और आज़ादी को बचाने के लिए आरएसएस –भाजपा को सत्ता और समाज से बेदखल करो –सुधीर यादव*
*15 फरवरी को पटना को लाल झंडे से पाटने की तैयारी तरारी से शुरु*
गुड्डू कुमार सिंह:तरारी।आगामी 15 फरवरी को पटना में आयोजित लोकतंत्र बचाओ –देश बचाओ रैली को लेकर तरारी प्रखण्ड के तरारी, बिहटा, मोपती, फतेहपुर, नोनार,जेठवार, करथ में मोटरसाइकिल जुलूस निकाल गया। जिसमें सैकडों नौजवानों ने भाग लिया।. मोटरसाइकिल जुलूस का नेतृत्व भाकपा माले राज्य इकाई समिति सदस्य कॉ रमेश जी, युवा नेता जिला कमिटी सदस्य सुधीर यादव और रंजन पासवान ने किया।
जुलूस के उपरांत तरारी में अयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए युवा नेता जिला कमिटी सदस्य सुधीर यादव ने कहा कि देश को फासीवादी शासन से मुक्त करने और संविधान, लोकतंत्र तथा आज़ादी को बचाने के लिए लोकतंत्र बचाओ –देश बचाओ रैली ऐतिहासिक होने वाली है.। देश के तमाम संसाधनों को अडानी–अंबानी के हाथों को बेच देने को आतुर मोदी सरकार विगत 8 वर्षों में देश के लिए आपदा साबित हो रही है. देश के आम अवाम आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी से त्राहिमाम है. वही आरएसएस के नेतृत्व में मोदी सरकार संविधान को ख़त्म कर मनुस्मृति को देश का संविधान बनाने के लिए लगातार विभाजनकारी एजेंडों को लागू करती जा रही है।. इसके खिलाफ़ बिहार की जनता रैली के ज़रिए मोदी सरकार को सत्ता और समाज से बेदखल करने का काम करेगी।. भगवा कहर के खिलाफ पटना के गांधी मैदान को लाल झंडे से पाटने के तरारी से हजारों दलित भूमिहीन,मजदूर –किसान, छात्र–नौजवान, महिलाएं रैली में शामिल होगें.।
मोटरसाइकिल जुलूस में प्रखंड कमिटी सदस्य ददन पासवान, विजेंद्र सिंह, जमाल अशरफ, कमेंद्र सिंह,भिखारी राम, दिनेश राम,श्रीराम शाह,नरेंद्र सिंह, विजय पासवान, सुशील पासवान, नीतीश कुमार समेत सैकड़ों नौजवानों ने भाग लिया.।