ब्रेकिंग न्यूज़
10 जनवरी को बुथों पर विशेष अभियान दिवस का हुआ आयोजन।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इसके तहत बुथों पर बीएलओ द्वारा फॉर्म 6, फॉर्म 7 ,फॉर्म 8 एवं फॉर्म (8 ए) लिया गया।
*प्राप्त आवेदन की स्थिति*
फॉर्म 6 के 22587 आवेदन
फॉर्म 7 के 5012 आवेदन
फॉर्म 8 के 3569 आवेदन
फॉर्म 8a के 402 आवेदन प्राप्त हुए।
इस अभियान की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा किया गया । तदनुसार इस अभियान का सफल एवं सुचारु संपादन संपन्न हुआ