ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चुन्नू सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्र एनएसयूआई में हुए शामिल

एनएसयूआई में शामिल हुए सैंकड़ों छात्र

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के 77वीं जयंती के पूर्व पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज के सैंकड़ों छात्रों ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा एवं एनएसयूआई बिहार के अध्यक्ष चुन्नू सिंह के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सभी नव आगत छात्र नेताओं ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया।
सदस्यता ग्रहण कराने के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि पटना साइंस कॉलेज से ही उन्होंने भी छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि आज के विषम परिस्थिति में संविधान की रक्षा करने के लिए छात्रों को आगे आना जरूरी है। बिहार के छात्र देश को संचालित करते हैं। इसलिए छात्रों को देशहित में आगे आने की जरूरत है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मो. मोहताब आलम, कुणाल गौरव, सैयद हुसैन, सुधाकर राज सहित सैकड़ों छात्रों ने सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, सुधा मिश्र, ज्ञान रंजन, शशि रंजन, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, अली राजा, आसिफ, शाश्वत शेखर, अरविंद चौधरी, महताब आलम समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहें।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!