किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

प्रशांत किशोर का तीखा हमला – “वोट से राजा बनता है, लेकिन लोग बच्चों की तालीम भूल जाते हैं”

बिहार में दलितों के बाद सबसे ज्यादा बदहाल मुसलमान हैं” – प्रशांत किशोर

किशनगंज,20अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को किशनगंज के बेलवा हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की राजनीति, जातिवाद और शिक्षा व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने साफ कहा कि “15 साल लालू और 20 साल नीतीश को नेता बनाया, लेकिन बिहार की बदहाली जस की तस है।”प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग जात-पात के नाम पर वोट देते हैं, लेकिन अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और भविष्य को भूल जाते हैं। उन्होंने मुस्लिम समाज की दशा पर भी चिंता जताते हुए कहा कि “मुसलमानों की हालत इसलिए खराब है क्योंकि वे गलत रहनुमा चुनते हैं। हर मुसलमान का फर्ज है कि अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे।”लालू यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “लालू जी बहुत अच्छे बाप हैं, उनका बेटा नौवीं पास है, लेकिन उन्हें चिंता है कि बेटा राजा बने।” उन्होंने जनता से सवाल किया कि “क्या जिन नेताओं को आपने वोट दिया, उन्होंने आपके बच्चों का भविष्य संवारा?”उन्होंने यह भी कहा कि पांच किलो अनाज के लालच में मोदी को वोट देना, और शराबबंदी की खोखली बातों पर नीतीश को समर्थन देना, बिहार के विकास में सबसे बड़ी रुकावट है।

प्रमुख बातें –

  • 15 साल लालू, 20 साल नीतीश…फिर भी बिहार वहीं का वहीं।
  • जात-पात छोड़िए, बच्चों की तालीम के लिए सोचिए।
  • वोट गलत रहनुमा को देंगे, तो हाल नहीं बदलेगा।
  • राजा बनता है वोट से, सोच-समझकर चुनिए।

जनसभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। मंच पर जनसुराज के जिलाध्यक्ष मुसब्बिर आलम और मुख्य प्रवक्ता नेहाल अख्तर भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!