अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना रेलवे स्टेशन से चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- विशेष चेकिंग एवं छापामारी के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 2 पर गाड़ी संख्या 12370 कुंभ एक्स आकर खड़ी हुई। उक्त ट्रेन से उतर कर बाहर निकल रहा है यात्रियों का सामान चेकिंग के क्रम में पूर्वी पैदलगामी पुल के ऊपर एक व्यक्ति नाम राजेंद्र राय उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय रामदेव राय सा0 वासेपुर वार्ड नंबर 13 थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय के पास में पीठ पर लिए काले रंग के पिट्ठू बैग से 1. Blenders pride exclusive premium whisky 750 ml का 10 बोतल , 2. Tuborg premium beer 500 ml का 24 पीस जिन सभी पर for sale in uttar pradesh only. लिखा हुआ कुल 19.500 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 508/22 दिनांक 03-09-2022 धारा – 273 ipc & 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत राजेंद्र राय विरुद्ध के अंकित कर आज माननीय विशेष उत्पाद न्यायालय भेजा गया है।
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!