राज्य

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का सुझाव दिया था। ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ का नारा देते हुए उन्होंने कहा था कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और बहादुरों की उपलब्धियों काे जश्न मनाने को लेकर है। इस अभियान का उद्देश्य गांवों, पंचायतों, प्रखंडों, शहरी स्थानीय निकायों, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके ‘जनभागीदारी’ को बढ़ावा देने के लिए है और इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

देश भर से 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी। इसके साथ ही देशी वृक्षों के 75 पौधों से अमृत वाटिका का वसुधा वंदन निर्माण भी होगा। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान भारत की मिट्टी और वीरता का जश्न मनाने का एक विचार है।

इसी कार्यक्रम के तहत मलयपुर पंचायत के चौहानगढ़, बस्ती पर और नुमर पंचायत के नासरीचक गांवों में अभियान चलाकर घरों से अमृत कलश में मिट्टी संग्रह किया। इस कार्यक्रम के संकल्प के अनुरूप वरिष्ठ नागरिक श्री लखन प्रसाद सिंह जिन्हें सम्मानपूर्वक लोग गुरुजी कह के पुकारते हैं और श्री बौधु मंडल जी को अंगवस्त्र पहनकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री बृजनंदन सिंह जी, जिला महामंत्री श्री विनय पांडे जी, बरहट प्रखंड प्रमुख श्री रूबेन सिंह उर्फ बुल्ली सिंह जी, बरहट मंडल अध्यक्ष श्री हिमांशु सिंह जी, भाजपा नेता श्री वीरेन्द्र सिंह जी, श्री सुबोध सिंह जी, भैरो राम जी, बजरंगी पासवान जी, जागो पासवान जी, सागर तांती जी, मुचेश्वर रावत जी, मनोज ठाकुर जी, नंदू राम जी, अनिल राम जी, शंभू शर्मा जी, चंद्रशेखर पांडे जी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!