ताजा खबर

कट्टैया अंचल अंतर्गत बिहरा- पटोरी बाजार में एक बैठक का आयोजन किया गया ।

स्वीटी कुमारी/इस बैठक का आयोजन का उदेश्य NHI द्वारा हो रहे भारतमाला सड़क निर्माण के रास्ते में पर रहे लोगों को मुआवजा नही मिलना तथा आगामी आने वाले बरसात में लोगों को घर छोड़ने का फरमान सुनाया जाना है ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों के मुआवजा मिले और आगामी बरसात को देखते हुए कम से कम छ: माह का समय मिले ताकी हमलोग मुआवजे की राशी से कही नया घर का निर्माण कर सके ।

लोगो ने सरकार से मांग किया की हमलोग गरीब हैं और मुआवजा मिलेगा तब ही हमलोग प्राप्त राशी से नया निर्माण कर सकेंगे उनलोगों ने कहा की भारतमाला प्रोजक्ट हमारे क्षेत्र के लिये वरदान है पर इसकी कीमत हमलोगों को बेघर करके नही करे की हमलोग आगामी बरसात में बच्चों और महिलाओं के साथ कहां जाएंगे ।

इस बैठक में लोगों ने दिनांक 01/06/25 से सांकेतिक बिहरा पटोरी बाजार बंद रहेगा तब भी पदाधिकारी सहमत नही हुए तो दिनांक 03/06/25 से अनिश्चितकाल शांतिपूर्ण भूख हड़ताल किया जाएगा ।

इस बैठक की अगुआई जिलापार्षद प्रतिनिधि रजनीश कुमार पटोरी मुखिया राजकुमार चौधरी सुरेन्द्र साह नाथो जी मुकेश भगत श्याम मुखिया दीलीप कुमार विजय कुमार गुप्ता मो• वकील नीरज पौद्दार किशोर चौधरी मो• कलाम राजीव कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!