ताजा खबर

*मई माह में जनता को समर्पित किया जाएगा पटना-गया-डोभी कॉरिडोर: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन जी द्वारा बुधवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में NHAI की टीम के साथ समीक्षा बैठक रखी गयी। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री बी. कार्तिकेय धनजी जी समेत एन.एच.ए.आई. के मुख्य महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय पदाधिकारी निलेश एल यवतकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा आमस-दरभंगा 4 लेन कॉरिडोर, पटना-गया-डोभी कॉरिडोर, औटा-सिमरिया समेत कई अहम योजनाओं की समीक्षा की गयी है।

माननीय मंत्री ने कहा कि पटना-गया- डोभी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अधिकारियों को जहानाबाद बाईपास में हाई टेंशन लाइन के टॉवर को जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। मई महीने में इस योजना का उद्धघाटन किया जायेगा। इसके साथ ही औटा-सिमरिय के शेष बचे कार्य को पूर्ण कर बिहारवासियों को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, बिहट में दोनों ROB के निर्माण का कार्य अगले 2 माह तक पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया है।

वहीं, माननीय मंत्री नितिन नवीन जी ने कहा कि आमस- दरभंगा योजना में भी तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए है। बिहार में यह एक्सप्रेसवे सात जिलों को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ेगा। इससे यात्रा करने वालों का कम से कम चार घंटे का समय बचेगा।

मंत्री श्री नितिन नवीन जी ने कहा कि राज्य भर में यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। आज की भी बैठक में एन.एच.ए.आई. द्वारा बिहार में चल रहे विकास कार्यों की गति को और तेज़ करने हेतु महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गयी है। अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता और तय समय-सीमा में कार्य को पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है, ताकि सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक बिहार के संकल्प को साकार किया जा सके।

माननीय मंत्री जी ने बैठक में पटना से बिहटा जाने वाले सड़क मार्ग में वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से हो इसके लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए है। साथ ही अधिकारियों को अगली बैठक से पहले हर योजना का स्थल निरीक्षण कर आने का भी निर्देश दिया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि कोई भी योजना सही ढंग से तभी पूरा हो सकेगी जब योजना की वास्तविक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी हो। हमारी सरकार जनता को सुगम और सुचारु यातायात देने लिए प्रतिबद्ध है।

विविद हो कि पटना-गया-डोभी फोरलेन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी होगी। इस परियोजना की निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये है जिसमें पांच आरओबी 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर और आठ बाइपास शामिल हैं। पटना-गया-डोभी राजमार्ग का निर्माण तीन अलग-अलग पैकेजों में पूरा किया जा गया है। पैकेज-1 में 0 किलोमीटर से 39 किलोमीटर तक का काम शामिल है, जो पहले ही पूरा हो चुका है। पैकेज-2 में 39 किलोमीटर से 83 किलोमीटर तक का काम शामिल है, जबकि पैकेज-3 में किलोमीटर 83 से किलोमीटर 127 तक काम पूर्ण हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button