*माननीय उप सभापति प्रो० (डॉ०) रामवचन राय ने बटुकेश्वर दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/महान स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त की जयंती बिहार विधान परिषद् में मनाई गई। वे बिहार विधान परिषद् के सदस्य भी थे। बिहार विधान परिषद् के माननीय उप सभापति प्रो० (डॉ०) रामवचन राय ने बटुकेश्वर दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के साथ बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली् की केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंक कर अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी। असेम्बली में बम फेंकने के लिए भगत सिंह को तो फांसी की सजा हो गई, वहीं उनके साथी बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और वे अंडमान के सेलुलर जेल में डाल दिए गए। स्वनतंत्रता आंदोलन के त्याग और बलिदान के आदर्शों को देश की नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए बटुकेश्वर दत्त जैसे महान पुरुषों को याद करना हमारा कर्त्तव्य है। ऐसे लोग आने वाली पीढि़यों के लिए पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे।
इस अवसर पर विधान परिषद् के मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, सचेतक श्रीमती रीना देवी, माननीय सदस्य श्री संजीव कुमार सिंह, एमएलसी व जदयू के प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार एवं कई वर्तमान एवं पूर्व माननीय सदस्य श्री हरेन्द्र प्रताप पाण्डेय सहित विधान परिषद् के सचिव श्री अखिलेश कुमार झा, निदेशक श्री आफताब हबीब, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बटुकेश्वर दत्त की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया।