माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बदहाल बिहार को विकास के शिखर पर पहुंचाया: डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव
मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि बदहाल बिहार को आबाद करने का श्रेय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को जाता है। फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान बेपटरी हो चुकी बिहार की कानून व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और सामाजिक सौहार्द्र को पटरी पर लाने का काम माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिस बिहार में शाम होते ही लोग घरों में डर के चलते कैद हो जाते थे वहां आज रात के समय भी लोग घूम फिर रहे हैं, अपना रोजगार कर रहे हैं और आत्मसम्मान की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को कृत संकल्पित माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य भर की 15 यात्राएं की है, जिसका मकसद जिलों में जाकर प्रत्यक्ष तौर पर विकास कार्यों की समीक्षा करना है और जहां भी काम लंबित है उनका जल्द से जल्द क्रियान्वयन कराना है।
खगड़िया जिले में विकास कामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सात बड़ी नदियों से घिरे इस जिले में लोगों को कभी जिंदगी जीने के लिए जद्दोजहद करना पड़ता था। आय का सुनिश्चित साधन नहीं होने के चलते बड़े पैमाने पर इस इलाके के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों पलायन कर जाया करते थे लेकिन आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में जिले में विकास के दर्जनों काम हुए हैं। खेती की सुविधाओं को उन्नत किया गया जिसकी बदौलत आज खगडिया जिला मक्के के उत्पादन में एशिया में नंबर वन माना जाता है। हजारों एकड़ में मक्के की खेती ने इस इलाके के किसानों की तकदीर बदल दी और आज वो खुशहाल हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में किसानों को फसलों का उचित दाम मिला, किसानों को खेती की लागत कम करने के मकसद से डीजल सब्सिडी दी गई, कृषि संयंत्रों पर सब्सिडी दी गई जिससे किसानों को लाभ हुआ और वो आर्थिक तौर पर सशक्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने साल 2005 में सत्ता संभालते ही राज्य की बदहाली दूर करने को लेकर कई क्रांतिकारी फैसले लिए। महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। बेटियों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने को लेकर उन्हें साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति की सौगात दी जिससे खासकर बेटियों की शिक्षा स्तर में सुधार हुआ और बड़ी तादाद में बच्चियां स्कूल जाने लगी। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देकर उन्होंने उनकी भागीदारी बढ़ाई जिसका परिणाम है कि आज बिहार में महिलाओं की तादाद पुलिस बल में देशभर में सबसे ज्यादा है। साथ ही स्वयं सहायत समूहों की स्थापना कर ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने का काम किया।
सरकारी नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में भी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया है। सात निश्चय पार्ट दो योजना के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे के मुताबिक अभी तक 9 लाख 6 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम पूरा कर लिया गया है जबकि साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले तक वादे से ज्यादा करीब 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं सात निश्चय दो के तहत ही अभी तक कुल 24 लाख लोगों को रोजगार देने काम पूरा कर लिया गया है जबकि साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले तक वादे से ज्यादा करीब 34 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा कर लिया जाएगा।