राज्य

बीएसएस कालेज बचरी में खुला गृह विज्ञान विभाग।..

गुड्डू कुमार सिंह /पीरो। अनुमंडल मुख्यालय स्थित ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय बचरी पीरो में गृह विज्ञान विभाग का उद्घाटन शनिवार विधिवत रूप से किया गया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह एस पी जैन कॉलेज सासाराम के हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो रौशन कुमार ने शिक्षाविदों की मौजूदगी में गृह विज्ञान विभाग का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के सचिव डा. रामजन्म शर्मा एवं स्वागत भाषण महाविद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक सह शिक्षक प्रतिनिधि डा. निर्मल राय ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एनएम ठाकुर ने कहा की यहां छात्राओं को गृह विज्ञान समुचित पढाई व्यवस्था के लिए प्रयोगशाला के साथ नए भवन में यह विभाग स्थापित किया गया है ताकि छात्राओं को प्रयोगशाला में कार्य करने का अवसर मिले व उनका कौशल विकास हो। उक्त मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डा.गुप्तेश्वर राय, डा.योगेंद्र राय, डा. जनेश्वर राय, डा.धर्मेंद्र पांडेय, डा.धनंजय राय, डा.कुमारी पुष्पा, डा.शान्ति राय, डा.पिंकू, डा.अनघ, जीतेंद्र पांडेय सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!