*नगर निगम द्वारा घर-घर पहुँचेगा पवित्र गंगाजल*
*प्रमंडलीय आयुक्त एवं वरीय पदाधिकारियों ने जे.पी. सेतु से किया टैंकरों का फ्लैग ऑफ*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना नगर निगम की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष पहल की गई है। व्रतियों को गंगाजल लाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निगम द्वारा *घर-घर गंगाजल पहुंचाने* की व्यवस्था शुरू की गई है। प्रमंडलीय आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर,जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एस एम , नगर आयुक्त श्री यशपाल मीणा एसएसपी पटना , उप विकास आयुक्त , ट्रैफिक एस पी, पटना तथा अपर नगर आयुक्त द्वारा टैंकरों का फ्लैग ऑफ।
आज जेपी सेतु घाट से गंगाजल से भरे टैंकरों को विधिवत फ्लैग ऑफ किया गया। ये टैंकर गंगा नदी से शुद्ध जल लेकर 6 अंचल के वार्डों और गली-मोहल्लों पहुँचाएंगे, ताकि श्रद्धालु अपने घरों में ही गंगाजल प्राप्त कर सकें और श्रद्धापूर्वक छठ व्रत कर सकें।
*हर अंचल के लिए दो-दो टैंकर समर्पित*
हर अंचल के लिए दो-दो टैंकर समर्पित किए गए हैं, निगमकर्मियों की देखरेख गंगाजल वितरण का कार्य किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा यह भी व्यवस्था की गई है कि जिन छोटे तालाबों या कृत्रिम जलाशयों में श्रद्धालु अर्घ्य देंगे, उनमें भी गंगाजल डाला जाएगा, जिससे छठ महापर्व की पवित्रता और आस्था बनी रहे।
नगर आयुक्त श्री यशपाल मीणा ने बताया —
“छठ महापर्व लोक आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को गंगाजल के लिए कठिनाई न झेलनी पड़े, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। यह पहल श्रद्धा, स्वच्छता और सुविधा का अद्भुत संगम है।”



