किशनगंज : एसपी आवास में होली मिलन समारोह में दिखा आपसी सदभाव

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, होली पर्व के अवसर पर शुक्रवार की शाम एसपी आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद हुए। समारोह में आपसी सद्भाव देखने को मिला। इस दौरान डीएम व एसपी सहित आने वाले सभी लोगों को गुलाल लगाया गया। समारोह से एसपी ने पूरे जिले को आपसी भाईचारगी का संदेश दिया। समारोह में विधिवत होली के दिन बनने वाले पकवान का इंतजाम किया गया था। जिसका लोगों ने भरपूर लुप्त उठाया। इस दौरान डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा रंगों का त्योहार आम लोगों की सहभागिता से शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। यह पर्व पुराने मदभेद को भुलाने का पर्व है। एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने कहा कि आवास में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखना लोगों तक आपसी भाईचारगी का संदेश देना है। किशनगंज जिला भी आपसी भाईचारगी की मिशाल है। इस जिले की पहचान बरकरार रहें और जिले का नाम दूर दूर तक जाए। कार्यक्रम में विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, एडीएम अनुज कुमार, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक तौसीफ आलम, ज़िप अध्यक्ष नुदरत मजहबी, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उधमी राजकरण दफ्तरी, गोपाल अग्रवाल, पूर्व नप अध्यक्ष टीसी जैन, व्यवसायी धनंजय जायसवाल, रेड क्रोस सचिव मिक्की साह, उद्यमी सुनील दफ्तरी, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष एसके हिमांशु, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर मोहन कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, मो० कलीमुद्दीन, मनीष जालान, तलाह यूसुफ आदि मौजूद थे।