राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज जवाहर बाल मंच की ओर से राजधानी पटना में एक कैंडल मार्च निकाला गया। बड़ी संख्या में लोगों के साथ यह कैंडल मार्च जेपी गोलंबर से गांधी मूर्ति तक निकाला गया।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- इस कैंडल मार्च में जवाहर बाल मंच की बिहार प्रभारी सुश्री नम्रता सोनी ने भी भाग लिया।वर्तमान परिवेश में महात्मा गांधी के विचारों को मजबूती के साथ जन चेतना में स्थापित करने के उद्देश्य से जवाहर बाल मंच के द्वारा यह कैंडल मार्च निकाला गया था। जवाहर बाल मंच के द्वारा बैक टू गांधी थीम पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके तहत नई पीढ़ी के बीच महात्मा गांधी के सिद्धांतों तथा विचारों की सार्थकता को प्रतिस्थापित करने की कोशिश की जा रही है।आज महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर जवाहर बाल मंच के द्वारा कैंडल मार्च आयोजित कर समाज की नई पीढ़ी के सामने जागरूकता पैदा करने की कोशिश की गई है।
इस कैंडल मार्च में बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौर , वरीय कांग्रेस नेता निर्मल वर्मा, लाल बाबू लाल अजय चौधरी , अशफर अहमद ,सुनील कुमार सिंह ,रवि गोल्डन ,आदित्य पासवान ,राजनंदन ,विशाल झा, निधि पांडे ,सज्जन जी समेत कई लोग उपस्थित थें।