केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड पटना में हिन्दी पखवाड़ा का हुआ समापन।..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य-पूर्वी क्षेत्र, पटना में क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन शुक्ला की अध्यक्षता में वार्षिक योजना 2024-25 के अंतर्गत आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का समापन गुरुवार को हुआ। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के साथ राजभाषा हिन्दी पर परिचर्चा हुई।
क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन शुक्ला ने बताया कि इस कार्यालय में राजभाषा हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग किया जा रहा है। हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार तथा अधिक से अधिक अनुप्रयोग करने एवं अपने आचरण में लाने हेतु विभिन्न प्रकार की आठ प्रतियोगिताएं (हिन्दी स्लोगन प्रतियोगिता, हिन्दी सुलेख लेखन प्रतियोगिता (केवल अहिन्दी भाषी के लिए), हिन्दी प्रश्न मंच (केवल वाहन चालक एवं एम. टी.एस. कर्मचारियों के लिए), हिन्दी टंकण प्रतियोगिता, हिंदी श्रुत लेखन प्रतियोगिता, हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, तत्काल भाषण / विचार प्रतियोगिता तथा कविता-पाठ प्रतियोगिता) आयोजित की गईं।
इन प्रतियोगिताओं में कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनमें जल एवं भाषा से संबंधित अच्छे स्लोगन, विचार आए, उनको अपने जीवन में तथा समाज में चलन में लाने हेतु सभी ने विश्वास दिलाया। इस राजभाषा पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन गुरुवार को सभी प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को तथा उत्साह वर्धन के लिए सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं हिन्दी पखवाड़ा सफलतापूर्वक समापन हुआ। ।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. विवेक शर्मा, वैज्ञानिक-‘ख’, सिपर्णा नायक, सहायक भूजल वैज्ञानिक, निर्मल कुमार, अधिकारी सर्वेक्षक एवं अश्वनी कुमार, अवर श्रेणी लिपिक की कार्यालय द्वारा गठित समिति द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
**